ETV Bharat / state

पानी के नल से निकला सांप, लोगों के उड़े होश, नाराज लोगों ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत - कानून गोयान इलाके

काशीपुर में पानी की सप्लाई में सांप का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया. उपभोक्ता ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर बात की शिकायत की, जिसके बाद विभाग ने मामले की जांच की.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 4:51 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर विधानसभा में जल निगम अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. वहीं, ऐसे में कई स्थानों पर लीकेज होने से कई लोगों के घरों में दूषित पानी एवं कीड़े भी आ रहे हैं.

वहीं, रविवार को इलाके के एक घर में पानी की सप्लाई शुरू हुई तो उसमें एक सांप का बच्चा आ गया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो जल निगम में हड़कंप मच गया. विभाग तुरंत हरकत में आया और उपभोक्ता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई.

पानी के नल से निकला सांप, लोगों के उड़े होश

दरअसल, काशीपुर के कानून गोयान इलाके में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. मोहल्ले के रहने वाले रतन लाल शर्मा के घर कई घंटों के बाद पानी की सप्लाई शुरू हुई तो पानी के साथ सांप का एक बच्चा भी निकल आया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. इसके बाद रतन लाल शर्मा के बेटे भागीरथ शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर की.

ये भी पढ़ेंः टिहरी में एक बारिश भी नहीं झेल पाई ऑलवेदर रोड, कई जगहों पर टूटी

उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा दी जा रही पानी की सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है, पानी के टैंक की नियमित सफाई नहीं कराई जाती है, जिसके चलते अक्सर पानी गंदा और बदबूदार आता है.

इस दौरान भागीरथ शर्मा ने मामले की शिकायत संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से भी की. उधर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के कुछ देर बाद जल संस्थान के अधिकारी हरकत में आए. विभाग के अधिशासी अभियंता शिशुपाल सिंह यादव का कहना है कि विभाग के जेई अजीत सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और लीकेज की जांच की. इस दौरान एक स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज होना पाया गया है, जिसे शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा.

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर विधानसभा में जल निगम अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. वहीं, ऐसे में कई स्थानों पर लीकेज होने से कई लोगों के घरों में दूषित पानी एवं कीड़े भी आ रहे हैं.

वहीं, रविवार को इलाके के एक घर में पानी की सप्लाई शुरू हुई तो उसमें एक सांप का बच्चा आ गया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो जल निगम में हड़कंप मच गया. विभाग तुरंत हरकत में आया और उपभोक्ता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई.

पानी के नल से निकला सांप, लोगों के उड़े होश

दरअसल, काशीपुर के कानून गोयान इलाके में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. मोहल्ले के रहने वाले रतन लाल शर्मा के घर कई घंटों के बाद पानी की सप्लाई शुरू हुई तो पानी के साथ सांप का एक बच्चा भी निकल आया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. इसके बाद रतन लाल शर्मा के बेटे भागीरथ शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर की.

ये भी पढ़ेंः टिहरी में एक बारिश भी नहीं झेल पाई ऑलवेदर रोड, कई जगहों पर टूटी

उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा दी जा रही पानी की सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है, पानी के टैंक की नियमित सफाई नहीं कराई जाती है, जिसके चलते अक्सर पानी गंदा और बदबूदार आता है.

इस दौरान भागीरथ शर्मा ने मामले की शिकायत संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से भी की. उधर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के कुछ देर बाद जल संस्थान के अधिकारी हरकत में आए. विभाग के अधिशासी अभियंता शिशुपाल सिंह यादव का कहना है कि विभाग के जेई अजीत सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और लीकेज की जांच की. इस दौरान एक स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज होना पाया गया है, जिसे शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 22, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.