खटीमा: जसपुर कोतवाली पुलिस ने हजारों की संख्या में प्रतिबंधित नशीले टैबलेट और कैप्सूल बारमद किये हैं. साथ ही मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत जिले भर में समय समय पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जसपुर में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन्दना वर्मा के निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसमें जसपुर झाड़ी पीर के पास पतरामपुर रोड से रिकवरी में नशा तस्कर राकेश को धर दबोचा.
पढे़ं- Tehri News: लोहे के कैप्सूल के साथ दो चोर गिरफ्तार, PWD के माल पर किया था हाथ साफ
पुलिस को नशा तस्कर के पास से 1040 प्रतिबंधित नशीले टैबलेट एवं कैप्सूल बरामद हुए हैं. पुलिस ने राकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/22 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. राकेश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, जावेद मलिक, कौशल भाकूनी, विनय मित्तल, हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार, कोकॉन्स्टेबल अनुज वर्मा, सुरेन्द्र सिंह राजेंद्र, राजकुमार आदि शामिल रहे.
पढे़ं- Illegal Drug Smuggling case: नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूपी से लाई हुई स्मैक बरामद
बता दें उत्तराखंड पुलिस इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ा जा सके. ऐसे ही एक मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस हर रोज सघन चेकिंग अभियान चलाकार नशा तस्करों की धर पकड़ कर रही है.