खटीमा: नशे का कारोबार कर रहे पिता और पुत्र को पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से 38 ग्राम स्मैक और 38 हजार रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
एसओ झनकइया जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. दोनों बाप-बेटे की तलाश काफी समय से की जा रही थी. एसओ ने बताया कि पिता का नाम श्याम सोनकर और बेटे का नाम मयूर सोनकर उर्फ रॉकी है.
जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों खटीमा राजीव नगर में रहकर स्मैक की तस्करी किया करते थे. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.