खटीमा/रामनगर: उधम सिंह नगर जनपद के सीमात क्षेत्र खटीमा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने 4 ग्राम के लगभग स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
युवाओं में लगातार बढ़ते नशे खासकर स्मैक के मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. खटीमा पुलिस ने अमाउ में एक आरोपी स्मैक तस्कर आहिल कसगर को लगभग 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ उनकी या कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
रामनगर में चार स्मैक तस्कर धरे
रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 4 लोगों को 5 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से स्मैक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर पिरूमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी के समीप शिव मंदिर के सामने चेकिंग अभियान के दौरान कामेश त्यागी, सुनील सैनी, बबलू टम्टा और रजत टम्टा को पकड़ा.
इनकी तलाशी ली गई, जिसमें इनके पास से 5.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक मुरादाबाद से बरेली लाता था. कोतवाल ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है.