खटीमा: सितारगंज के शक्ति फार्म क्षेत्र में बरसात के दिनों में बाढ़ लाने वाली सूखी नदी में रिवर ट्रेनिंग के लिए एसडीएम ने राजस्व विभाग वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सूखी नदी का दौरा किया. तीनों विभागों के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही सूखी नदी में खनन की अनुमति दी जाएगी.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में आज एसडीएम ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग और वन विभाग की टीमों के साथ शक्ति फार्म क्षेत्र की सूखी नदी का रिवर ट्रेनिंग के लिए निरीक्षण किया. गौरतलब है कि सितारगंज क्षेत्र की सूखी नदी बरसात के दिनों में आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का सबब बनती है. सूखी नदी के किनारे के आबादी क्षेत्रों को बाढ़ को बचाने के लिए सरकार सूखी नदी में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन के पट्टे देती है.
पढ़ें- 22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को
एसडीएम सितारगंज तुषार सैनी ने बताया कि आज वह राजस्व विभाग सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ शक्ति फार्म क्षेत्र में बहने वाली सूखी नदी का निरीक्षण करने आए, क्योंकि सूखी नदी बरसात के दिनों में काफी तबाही मचाती और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी रहती है, इसलिए नदी में हर साल रिवर ट्रेनिंग की जाती है. इस वर्ष रिवर ट्रेनिंग के लिए वह समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने आए हैं. जिसकी रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेजेंगे, जिसके बाद ही नदी में खनन की अनुमति दी जाएगी.