खटीमा: यूपी का धान सस्ते दामों में खरीद कर बिचौलियों द्वारा उत्तराखंड के किसान की खतौनी पर सरकारी धान क्रय केंद्र पर तोले जाने का सनसनीखेज मामला सितारगंज में सामने आया है. सितारगंज एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
उधम सिंह नगर के किसानों ने एसडीएम तुषार प्रसाद सैनी से कई बार यूपी का धान मंडी समिति सितारगंज में लगे धान क्रय केंद्र पर तोले जाने की शिकायत की थी. जिस पर सितारगंज एवं प्रशासन ने कई बार धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया था, लेकिन एसडीएम को जांच के दौरान कोई पक्का सबूत नहीं मिल रहा था.
वहीं, आज एसडीएम ने किसानों की शिकायत पर उत्तराखंड खाद्य विभाग के सितारगंज मंडी समिति में लगे कांटे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर पाया कि गोठा गांव के एक किसान की 11 एकड़ की खतौनी पर धान तोला गया है. शक होने पर एसडीएम तुषार सैनी ने किसान के खेत का भौतिक निरीक्षण किया.
इस दौरान एसडीएम ने पाया कि किसान द्वारा अपनी ग्यारह एकड़ जमीन में से 4 एकड़ पर ही धान की फसल बोई गई थी, बाकी बची 7 एकड़ पर अभी भी गन्ना लगा हुआ है. जिस पर एसडीएम सितारगंज तुषार प्रसाद सैनी ने तहसीलदार को इस मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.