जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी ने उधम सिंह नगर में साल 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारियों और मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड व अरावली कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
इससे पहले भी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने दो कॉलेज और दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज ले लिए थे. जिसका अवैध तरीके से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली गई.
कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने कहा कि बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवा लिए थे. जिसके बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचौलियों ने हड़प ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच आईओ द्वारा की जा रही है. साक्षय जुटाकर दो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.