ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - छात्रवृत्ति घोटाला की एसआईटी जांच

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में चल रही छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में एसआईटी ने दो और एफआईआर दर्ज की है. जिसमें दो विश्वविद्यलय के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:17 PM IST

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी ने उधम सिंह नगर में साल 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारियों और मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड व अरावली कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू.

इससे पहले भी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने दो कॉलेज और दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज ले लिए थे. जिसका अवैध तरीके से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली गई.

पढ़ें: कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा- प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रखा जाए चुनाव ड्यूटी से बाहर

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने कहा कि बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवा लिए थे. जिसके बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचौलियों ने हड़प ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच आईओ द्वारा की जा रही है. साक्षय जुटाकर दो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने दो विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी ने उधम सिंह नगर में साल 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारियों और मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड व अरावली कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू.

इससे पहले भी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने दो कॉलेज और दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि बिचौलियों ने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज ले लिए थे. जिसका अवैध तरीके से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति की रकम भी हड़प ली गई.

पढ़ें: कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा- प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रखा जाए चुनाव ड्यूटी से बाहर

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने कहा कि बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवा लिए थे. जिसके बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचौलियों ने हड़प ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच आईओ द्वारा की जा रही है. साक्षय जुटाकर दो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.

Intro:
summary_हाईकोर्ट के आदेश पर प्रउदेश मे चल रही छात्रवृत्तिघोटाल की जाॅच मे हर रोज बडे खुलासे हो रहें हें।एसआईटी ने दो और उएफआईआर दर्ज कराई हें जिस मे दो विशविधालय के प्रबंधकों सहित पूर्व समाज कल्याण अधिकारीयों के विरूघ मुकदमा पंजीकृत कराया गया हे।


एंकर-जसपुर मे एंकर-जसपुरपुलिस ने छात्रवृत्ति घोटालेमामले में एसआईटी ने दो विषवविधालयों के प्रबंधकों अध्यक्ष सहित पूर्व समाजकल्याण अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हे।इस से पूर्व भी एसआईटी द्वारादो कालेज व दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाॅच मे जुटी हे।Body:वीओं-कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि दशमोत्तरछात्रवृत्तिघेाटाले मे जाॅच के दौरान एसआईटी को बता चला कि बिचोलियोंने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के षैक्षिक अन्य दस्तावेज लिये गयेथे।इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरे और छात्रवृत्तिकी रकम भी हडप ली।बिचोलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिये थे।जिस केबाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचैलिये डकार गये। वीओं-एसआईटी नेउधम सिंह नगर मे वर्ष 2011 से 2015 तक समाज ल्यिाण अधिकारीयों व मोनाडयूनिवर्सिटी हापुड और अरावली काॅलेज आॅफ एजुकेषन महेन्द्रगढ हरियाणा केप्रबंधक अधिकारी व कर्मचारीयों के विरूध मुकदमा पंजीकुत कराया हे।
।Conclusion:
कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि मामले की जाॅच आईओं द्वारा की जा रही हे जिस के बाद साक्षय जुटाकर दो की गिरफतारी के प्रयास किये जायंगे।
बाईट- उम्मेद सिंह दानू, कोतवाल जसपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.