खटीमा: साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. इन दिनों क्षेत्र में मेहमान पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. जाड़े का मौसम शुरू होते ही विदेशी पक्षियों का सीमांत क्षेत्र खटीमा के जलाशयों में विहार देखा जा सकता है. वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीमें गठित की हैं. साइबेरियन पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने के लिए बनाई गई वन विभाग की टीमें जलाशयों के किनारे सुबह- शाम और रात्रि गश्त कर रही हैं.
पढ़ें-रामनगर: एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ फेल, आरोपी पहुंचा जेल
इन विदेशी साइबेरियन पक्षियों का स्थानीय लोगों व शिकारियों द्वारा अवैध रूप से शिकार किया जाता रहा है. विगत कई वर्षों से विदेशी साइबेरियन पक्षियों की शिकार के मामले सामने आते रहे हैं. इसलिए इस साल विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा चार स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. जिसमें वन कर्मचारियों के अतिरिक्त पीआरडी के जवानों को भी शामिल किया गया है. जिनके द्वारा संदिग्ध लोगों के क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं वन विभाग द्वारा बनाई गई स्पेशल टीमों ने जलाशयों के आसपास सुबह- शाम और रात्रि गश्त करना भी शुरू कर दिया है, ताकि इन विदेशी साइबेरियन पक्षियों को शिकारियों से बचाया जा सकें.