ETV Bharat / state

Sushma Swaraj Award समारोह का आयोजन, काशीपुर में 100 महिलाएं हुईं सम्मानित

काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की तरफ से स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 100 के करीब महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.

Sushma Swaraj Award ceremony organized
स्व. सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:20 AM IST

काशीपुर: देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के द्वारा दिवंगत स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मान समारोह के आयोजन की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत काशीपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रहीं महिलाओं को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.

सुषमा स्वराज थी शालीनता की प्रतिमूर्ति: भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये काम कर रही हैं. पूर्व सेंट्रल मिनिस्टर सुषमा स्वराज भारतीय मूल्यों और शालीनता की जीती जागती मिसाल थीं. उन्होंने कहा कि स्व. सुषमा ने देश-विदेश में भारत का बेमिसाल प्रतिनिधित्व किया था.

आगामी चुनाव में महिलाएं भी लेंगी बढ़-चढ़कर हिस्सा: जो सपना दिवंगत सुषमा स्वराज ने महिलाओं के लिए देखा था, आज केंद्र और राज्य सरकारें महिला कल्याण के लिए उसी दिशा में काम करते हुए आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से इसकी शुरुआत की गई है. वहीं उन्होंने देशभर में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी वर्ष प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर कहा कि आगामी समय में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. मैं उम्मीद करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं चुनाव में जीतकर मेयर और चेयरमैन भी बनेंगी.

कश्मीर में भी हुआ महिलाओं का सशक्तिकरण: जम्मू कश्मीर में धारा 370 तथा 35a हटने के बाद महिलाओं का सशक्तिकरण सही रूप में हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर में पूरी तैयारी है. क्योंकि वह भी वहां से ताल्लुक रखती हैं. इसलिए वहां के बारे में कह सकती हैं कि लोकसभा चुनाव की तैयारी बहुत अच्छी है. जम्मू कश्मीर में माहौल बदला है. वर्तमान समय में लोग भारतीय जनता पार्टी के ऊपर नजर गड़ाए बैठे हैं कि वहां भी भाजपा की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में अच्छा कार्य कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में 50 सीटें पार करके वहां भी कमल खिलाएंगे और देश को वहां से भी सांसद देंगे.
ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार

ये सब रहे आयोजन में मौजूद: इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, रश्मि रस्तोगी, रुचि भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी, नेहा शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी, प्रिया सिंह बिष्ट, सुधा शर्मा, राजदीपिका मधुर, रीति नागर, मंजू यादव, कविता यादव, पूजा मित्तल, कल्पना राणा, पूजा मित्तल, योगेश सैनी, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन उमा जोशी ने किया.

काशीपुर: देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के द्वारा दिवंगत स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवॉर्ड सम्मान समारोह के आयोजन की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत काशीपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रहीं महिलाओं को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.

सुषमा स्वराज थी शालीनता की प्रतिमूर्ति: भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये काम कर रही हैं. पूर्व सेंट्रल मिनिस्टर सुषमा स्वराज भारतीय मूल्यों और शालीनता की जीती जागती मिसाल थीं. उन्होंने कहा कि स्व. सुषमा ने देश-विदेश में भारत का बेमिसाल प्रतिनिधित्व किया था.

आगामी चुनाव में महिलाएं भी लेंगी बढ़-चढ़कर हिस्सा: जो सपना दिवंगत सुषमा स्वराज ने महिलाओं के लिए देखा था, आज केंद्र और राज्य सरकारें महिला कल्याण के लिए उसी दिशा में काम करते हुए आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से इसकी शुरुआत की गई है. वहीं उन्होंने देशभर में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी वर्ष प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर कहा कि आगामी समय में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. मैं उम्मीद करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं चुनाव में जीतकर मेयर और चेयरमैन भी बनेंगी.

कश्मीर में भी हुआ महिलाओं का सशक्तिकरण: जम्मू कश्मीर में धारा 370 तथा 35a हटने के बाद महिलाओं का सशक्तिकरण सही रूप में हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर में पूरी तैयारी है. क्योंकि वह भी वहां से ताल्लुक रखती हैं. इसलिए वहां के बारे में कह सकती हैं कि लोकसभा चुनाव की तैयारी बहुत अच्छी है. जम्मू कश्मीर में माहौल बदला है. वर्तमान समय में लोग भारतीय जनता पार्टी के ऊपर नजर गड़ाए बैठे हैं कि वहां भी भाजपा की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में अच्छा कार्य कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में 50 सीटें पार करके वहां भी कमल खिलाएंगे और देश को वहां से भी सांसद देंगे.
ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार

ये सब रहे आयोजन में मौजूद: इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, रश्मि रस्तोगी, रुचि भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी, नेहा शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी, प्रिया सिंह बिष्ट, सुधा शर्मा, राजदीपिका मधुर, रीति नागर, मंजू यादव, कविता यादव, पूजा मित्तल, कल्पना राणा, पूजा मित्तल, योगेश सैनी, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन उमा जोशी ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.