खटीमा: दो दिन में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव सीमांत क्षेत्र खटीमा और सितारगंज के किसानों पर पड़ा है. खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में गेहूं और मटर की फसल खराब हो रही है. वहीं, सितारगंज के शक्ति फार्म में किसानों की लहाई और मेंथा की फसल तेज हवा और भारी बारिश के चलते खेत में ही फसल तबाह हो गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
उधम सिंह नगर जिले में पिछले 2 दिन से हुई लगातार बारिश से खेतों में काफी पानी भर गया है. इस कारण खटीमा क्षेत्र में किसानों के चेहरे लटक गए हैं. किसानों की गेहूं और मटर की फसल खराब हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में पानी भरा होने के कारण मटर की फसल को हुआ है. वहीं, सितारगंज के शक्ति फार्म क्षेत्र में दो दिन की बरसात से लहाई और मेंथा की फसल खेतों में ही गिरकर खराब हो रही है.
शक्ति फार्म क्षेत्र में ही लगभग 40 से 50 एकड़ लहाई और मेंथा की फसल खराब हो चुकी है, जिससे किसानों के बहुत बुरे हालात हो गए हैं. फसल खराब होने से परेशान किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है. वहीं, किसानों ने बताया कि जहां किसानों की फसलें खेतों में खराब हो गई हैं, लेकिन अभी तक उनके नुकसान का जायजा लेने कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: खाई में गिरा विवि कर्मचारी, इलाज के दौरान मौत
वहीं, एसडीएम खटीमा ने बताया कि जहां से किसानों के नुकसान की शिकायत मिल रही है, वहां पर राजस्व विभाग की टीम भेजी जा रही है. फसल खराब होने के कारण किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेकर पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.