खटीमा: चकरपुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में 7 लोग घायल हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और 108 की मदद से घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें: जोशीमठ आपदा: तपोवन टनल के अंदर मिला एक और शव, अबतक 75 शव बरामद
खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में बनखंडी महादेव मंदिर में लगे मेले को परिवार के साथ बाइक से देखने जा रहे कुआं खेड़ा निवासी संजीत को सामने से आ रही बाइक ने टिकरी चौराहे के पास जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार भगीरथ राणा, नंदिनी, प्रीत राणा, संजीत सिंह, चित्रा निवासी कुआं खेड़ा गांव और मोले सिंह और गीता निवासी भूड़ाई गांव घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को 108 की मदद से नागरिक चिकित्सालय खटीमा भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरो द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.