खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद में सीमांत क्षेत्र खटीमा के कुटरा गांव में बीती रात से गायब स्टेट बैंक के लापता गार्ड भगवान सिंह का शव गांव में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, शव के संदिग्ध हालत में मिलने पर मृतक के परिजनों ने हत्या होने का अंदेशा जताया है और घटना की पुलिस जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया निरीक्षण, जारी किये गये दिशा निर्देश
पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद बिंजोला का कहना है कि कुटरा गांव में बीती रोज से लापता बैंक गार्ड भगवान सिंह का शव मिला है. घटनास्थल पर पुलिस ने सभी पहलुओं की गहनता से जांच की है. बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस बैंक के गार्ड की मौत के हर पहलू की जांच कर रही है.