खटीमा: क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने स्क्रीनिंग की. इसके अलावा स्वास्थ्य टीम घर-घर में जाकर दूसरे राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर पूरे खटीमा क्षेत्र में लॉकडाउन है. पुलिस, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह मुस्तैद है. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लगे सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान भी दिया जा रहा है. साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. खटीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम विदेश या अन्य राज्यों से आए बाहरी लोगों की भी स्क्रीनिंग कर रही है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के दौरान सजग दिख रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दूसरे दिन सफल रहा कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन
वहीं , डॉ सोनाक्षी सक्सेना ने बताया है कि खटीमा में अभी तक स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.