खटीमा: जिले में खटीमा वापस आए प्रवासियों में से चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद यूपी से लगी सीमाओं पर सभी चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. साथ ही लोगों में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीते दिन चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसमें से तीन को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और एक को खटीमा के वारंटिंग सेंटर में भर्ती है. इसके बाद अब खटीमा में यूपी से लगी सीमाओं पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, जिसके मद्देनजर खटीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है. साथ ही वाहन चालक और वाहन में बैठे लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर: SP के निर्देश पर बार्डर सील, प्रवासियों की हो रही जांच
यूपी बॉर्डर हो कर उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके अलावा रेड जोन के हॉटस्पॉट इलाकों से आने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, यूपी बॉर्डर के चेकपोस्ट पर थर्मल स्क्रिनिंग कर रहे डॉक्टर उत्तराखंड वापस आ रहे लोगों को केंद्र सरकार द्वारा इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए भेजी गई "Alsenic Album-30" दवा का भी वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम के रावल पहुंचे जोशीमठ, 15 मई को खुलेंगे कपाट
वहीं, यूपी बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर तैनात डॉ. संदीप ने बताया कि उनके द्वारा आने-जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रिनिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान व्यक्ति में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही उसे शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवा भी दी जा रही है. अभी तक 213 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण उनकी टीम द्वारा किया गया है. इसके अलावा 20 से अधिक लोगों को अभी तक क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है.