खटीमा: बरसात रुकने के साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शारदा नहर में कल डूबे असम राइफल के जवान नवीन जोशी को ढूंढने में लगी हुआ है. अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें बनबसा के गढ़ी कोड निवासी असम राइफल्स जवान नवीन जोशी कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे.
वह अपने मित्र हर्ष बहादुर चंद के साथ मंगलवार को शारदा नहर के किनारे टहल रहे थे. तभी वे शारदा नदी में गिर गए. साथ ही हर्ष बहादुर तैरकर निकलने में सफल रहा. तब से नवीन जोशी लापता हैं. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन तेज बारिश के चलते सर्च ऑपरेशन को बंद करवना पड़ा. आज बरसात रुकने के बाद फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभी तक नवीन का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- आपदा के 8 साल: आपदा के जख्मों पर मरहम, केदारनाथ में 90 फीसदी कार्य पूर्ण
टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि आसाम राइफल के जवान नवीन जोशी को ढूंढने की हर संभव कोशिस की जा रही है. जिसके लिए जल पुलिस की मदद ली जा रही है.