ETV Bharat / state

खटीमा में एसडीएम ने सहकारिता विभाग की दो दुकानें की सील, जानें क्या है वजह

खटीमा में एसडीएम ने दो दुकानें सील (SDM sealed two shops in Khatima) की हैं. एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट (SDM Khatima Ravindra Bisht) ने ये कार्रवाई की है. ये दोनों दुकानें सहकारिता विभाग की हैं, जो कई समय से बंद थी, जिसके कारण अज्ञात लोगों ने इन दुकानों पर कब्जा कर लिया था.

Etv Bharat
खटीमा में एसडीएम ने सहकारिता विभाग की दो दुकानें की सील
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:06 PM IST

खटीमा: शहर के मुख्य चौराहे के पास बेशकीमती सहकारिता विभाग की दुकानों पर भू-माफियाओं ने विभागीय मिलीभगत से अवैध कब्जा किया हुआ है. एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.

सीमांत विधानसभा खटीमा के मुख्य चौराहे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल से गुजरने वाली गली में सहकारिता विभाग की दुकानें हैं, जो लंबे समय से बंद पड़ी थी. वर्तमान में दो दुकानों में अज्ञात लोगों द्वारा विभागीय मिलीभगत से दुकानों का रंगरोगन कर दुकानों पर कब्जा किया गया है. सहकारिता विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट (SDM Ravindra Bisht) ने सहकारिता विभाग की दुकानों पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.

पढे़ं- चंपावत में रिश्ता शर्मसार! 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग दिव्यांग भतीजी से किया रेप

एसडीम रविंद्र बिष्ट ने बताया उन्हें जानकारी मिली थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे गली में सहकारिता विभाग की दुकानें हैं, जो काफी समय से बंद थीं. उन पर किसी व्यक्ति द्वारा रंगरोगन करा कर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. इन किसानों की जमीन का पट्टा सहकारिता विभाग के नाम है. जिसका नवीनीकरण भी नहीं हुआ है. नवीनीकरण नहीं होने के कारण इन दुकानों को सील किया जा रहा है.

खटीमा: शहर के मुख्य चौराहे के पास बेशकीमती सहकारिता विभाग की दुकानों पर भू-माफियाओं ने विभागीय मिलीभगत से अवैध कब्जा किया हुआ है. एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.

सीमांत विधानसभा खटीमा के मुख्य चौराहे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल से गुजरने वाली गली में सहकारिता विभाग की दुकानें हैं, जो लंबे समय से बंद पड़ी थी. वर्तमान में दो दुकानों में अज्ञात लोगों द्वारा विभागीय मिलीभगत से दुकानों का रंगरोगन कर दुकानों पर कब्जा किया गया है. सहकारिता विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट (SDM Ravindra Bisht) ने सहकारिता विभाग की दुकानों पर जाकर सहकारिता विभाग की दोनों दुकानों को सील कर दिया है.

पढे़ं- चंपावत में रिश्ता शर्मसार! 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग दिव्यांग भतीजी से किया रेप

एसडीम रविंद्र बिष्ट ने बताया उन्हें जानकारी मिली थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे गली में सहकारिता विभाग की दुकानें हैं, जो काफी समय से बंद थीं. उन पर किसी व्यक्ति द्वारा रंगरोगन करा कर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. इन किसानों की जमीन का पट्टा सहकारिता विभाग के नाम है. जिसका नवीनीकरण भी नहीं हुआ है. नवीनीकरण नहीं होने के कारण इन दुकानों को सील किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.