खटीमाः होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में खटीमा में स्थानीय प्रशासन ने होली और शब-ए-बारात त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए शांति कमेटी की बैठक ली. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शांति कमेटी के सदस्यों, नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल रहे. प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके और कोविड के नियमों का पालन करते हुए मनाने की अपील की.
खटीमा के एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि आने वाले होली और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए आज शांति कमेटी की बैठक की गई है. बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बता दिया गया है कि आने वाले त्योहारों को हमेशा की तरह शांतिपूर्वक मनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सुंदरता और भव्यता मोह रही मन
उन्होंने कहा कि जो भी आराजक तत्व त्योहारों के रंग में भंग डालने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. साथ ही कहा कि त्योहार के जोश में कोविड को नजर अंदाज न करें. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर ही बाजारों में खरीददारी करें.