ETV Bharat / state

रीवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन के कार्य का SDM ने किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कोटद्वार में चल रहे रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के अंतर्गत रीवर चैनेलाइज के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान काम में कमी पाए जाने पर उन्होंने अनुज्ञापियों को फटकार भी लगाई.

रीवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन के कार्य का SDM ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:27 AM IST

कोटद्वार: उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के अंतर्गत रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया. मनीष कुमार ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता द्वारा बताई गई कमियों पर चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान मनीष कुमार काफी सख्त नजर आए और चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों को फटकार लगाई.

रीवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन के कार्य का SDM ने किया निरीक्षण


कोटद्वार में बाढ़ से निजात पाने के लिए सुखरो और खोह नदी में रीवर ट्रेनिंग नीति 2016 के नियमों के अनुसार रिवर चैनेलाइज का काम चल रहा है. जिसमें अनुज्ञापियों द्वारा रीवर चैनेलाइज की जगह खनन किया जा रहा है. जिससे बरसात में नदी का बहाव आबादी की ओर रुख कर सकता है. इसी को लेकर उपजिलाधिकारी ने आज रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया.


उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि चैनेलाइज का काम इसलिए चलाया गया है ताकि नदियों को मध्य भाग में केंद्रित किया जा सके और जान-माल का खतरा कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण का मकसद कोटद्वार भाबर की आबादी को बाढ़ से बचाना है.

कोटद्वार: उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के अंतर्गत रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया. मनीष कुमार ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता द्वारा बताई गई कमियों पर चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान मनीष कुमार काफी सख्त नजर आए और चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों को फटकार लगाई.

रीवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन के कार्य का SDM ने किया निरीक्षण


कोटद्वार में बाढ़ से निजात पाने के लिए सुखरो और खोह नदी में रीवर ट्रेनिंग नीति 2016 के नियमों के अनुसार रिवर चैनेलाइज का काम चल रहा है. जिसमें अनुज्ञापियों द्वारा रीवर चैनेलाइज की जगह खनन किया जा रहा है. जिससे बरसात में नदी का बहाव आबादी की ओर रुख कर सकता है. इसी को लेकर उपजिलाधिकारी ने आज रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया.


उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि चैनेलाइज का काम इसलिए चलाया गया है ताकि नदियों को मध्य भाग में केंद्रित किया जा सके और जान-माल का खतरा कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण का मकसद कोटद्वार भाबर की आबादी को बाढ़ से बचाना है.

Intro:summary एसडीएम कोटद्वार ने सुखरो और खोह नदी का किया निरीक्षण, सुखरो खोह नदी में चल रहा रिवर चैनेलाइज का कार्य, एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के द्वारा बताई गयी खामियों के लिए अनुज्ञापीयो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। intro उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के अंतर्गत रिवर चैनलाइज के कार्य का किया औचक निरीक्षण, उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के द्वारा बताए गए खामियों पर चैनलाइज कर रहे अनुज्ञापियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, कोटद्वार में बाढ़ से निजात पाने के लिए सुखरो और खोह नदी में रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के नियमों के अनुसार रिवर चैनेलाइज का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अनुज्ञापियों के द्वारा नदी को चैनेलाइज की जगह खनन किया जा रहा है जिससे कि आने वाले बरसात में नदी का बहाव आबादी की ओर हो सकता है। उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने सख्त रुख अपनाया और चैनलाइज कर रहे अनुज्ञापियों को लगाई फटकार।


Body:वीओ- वहीं पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार मनीष कुमार का कहना है चैनेलाइज का कार्य दिया गया है ताकि नदियों को मध्य भाग में केंद्रित किया जा सके और जानमाल का खतरा कम किया जा सके, मेरे द्वारा सहायक अभियंता सिंचाई के साथ निरीक्षण किया गया, वास्तविक उद्देश्य इसका यह था कि आगामी वर्षा काल को देखते हुए नदियों को मध्य भाग में केन्द्रित किया जा सके जिससे कि जान माल का खतरा कम किया जा सके, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ देखा गया कि नदी के मध्य भाग को छोड़कर किनारों पर चैनलाइज का कार्य किया जा रहा है जिससे कि आने वाली बरसात में नदी का मध्य भाग को छोड़कर इधर-उधर डाइवर्ट हो सकता हैं, सिंचाई विभाग के टेक्निकल अवर अभियंता के द्वारा मौके पर बताया गया कि इससे आने वाली वर्षा काल में भारी नुकसान हो सकता है उनके द्वारा बताई गई कमियों को चैनेलाइज कर कर रहे अनुज्ञापियो को सुनिश्चित करवा दिया गया है कि जो चैनलाइज का कार्य किया जाएगा वह नियमानुसार किया जाएगा जिसे की नदी को मध्य भाग में केंद्रित किया जा सके और बाढ़ के खतरे को कम किया जा सके। बाइट मनीष कुमार उपजिलाधिकारी कोटद्वार।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.