कोटद्वार: उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने रिवर ट्रेनिंग नीति 2016 के अंतर्गत रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया. मनीष कुमार ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता द्वारा बताई गई कमियों पर चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान मनीष कुमार काफी सख्त नजर आए और चैनेलाइज कर रहे अनुज्ञापियों को फटकार लगाई.
कोटद्वार में बाढ़ से निजात पाने के लिए सुखरो और खोह नदी में रीवर ट्रेनिंग नीति 2016 के नियमों के अनुसार रिवर चैनेलाइज का काम चल रहा है. जिसमें अनुज्ञापियों द्वारा रीवर चैनेलाइज की जगह खनन किया जा रहा है. जिससे बरसात में नदी का बहाव आबादी की ओर रुख कर सकता है. इसी को लेकर उपजिलाधिकारी ने आज रीवर चैनेलाइज के कार्य का औचक निरीक्षण किया.
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि चैनेलाइज का काम इसलिए चलाया गया है ताकि नदियों को मध्य भाग में केंद्रित किया जा सके और जान-माल का खतरा कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण का मकसद कोटद्वार भाबर की आबादी को बाढ़ से बचाना है.