ETV Bharat / state

गदरपुरः SDM ने ली प्रतिनिधियों की बैठक, मुख्य मार्गों से धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश - गदरपुर हिंदी समाचार

गदरपुर में उपजिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों को एक हफ्ते के भीतर जिले के मुख्य मार्गों से धार्मिक स्थलों को हटाने के कड़े निर्देश दिए.

gadarpur
उपजिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:35 PM IST

गदरपुर: उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए. इस मौके पर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र अधिकारी दीपशिखा अग्रवाल भी मौजूद रही.

उपजिलाधिकारी ने की बैठक

उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मुख्य मार्गों से हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट का मानना है कि मुख्य मार्गों पर बने विभिन्न धार्मिक स्थल, अतिक्रमण के दायरे में आते हैं. ऐसे में उप जिलाधिकारी ने कोर्ट के आदेशानुसार जिले के मुख्य मार्गों और एनएचआई मार्गों पर बने सभी धार्मिक स्थलों को एक हफ्ते के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: बेरीनागः पहाड़ी में दिखे दो संदिग्ध, मौके पर भेजी गई टीम

उधर, उप जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट के हुक्म की तामील न करने की सूरत में प्रशासन की मदद से स्वयं कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि NH-74 और लिंक रोड पर दूले मियां की मजार, सरदार नगर चक्की मोड़ स्थित शिव मंदिर, डोगपुर स्थित दुर्गा मंदिर, सेठवाला का भगवती मंदिर, सूरजपुर स्थित मंदिर, भागडापुल महतोष स्थित शिव मंदिर, अलखदेवी का शनि मंदिर, पिपलिया नं-दो स्थित शिव मंदिर और दिनेशपुर रोड स्थित नागेश्वर मंदिर शामिल हैं.

गदरपुर: उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए. इस मौके पर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र अधिकारी दीपशिखा अग्रवाल भी मौजूद रही.

उपजिलाधिकारी ने की बैठक

उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मुख्य मार्गों से हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट का मानना है कि मुख्य मार्गों पर बने विभिन्न धार्मिक स्थल, अतिक्रमण के दायरे में आते हैं. ऐसे में उप जिलाधिकारी ने कोर्ट के आदेशानुसार जिले के मुख्य मार्गों और एनएचआई मार्गों पर बने सभी धार्मिक स्थलों को एक हफ्ते के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: बेरीनागः पहाड़ी में दिखे दो संदिग्ध, मौके पर भेजी गई टीम

उधर, उप जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट के हुक्म की तामील न करने की सूरत में प्रशासन की मदद से स्वयं कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि NH-74 और लिंक रोड पर दूले मियां की मजार, सरदार नगर चक्की मोड़ स्थित शिव मंदिर, डोगपुर स्थित दुर्गा मंदिर, सेठवाला का भगवती मंदिर, सूरजपुर स्थित मंदिर, भागडापुल महतोष स्थित शिव मंदिर, अलखदेवी का शनि मंदिर, पिपलिया नं-दो स्थित शिव मंदिर और दिनेशपुर रोड स्थित नागेश्वर मंदिर शामिल हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.