ETV Bharat / state

मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर हुआ मंथन, एसडीएम दिए गए ये आदेश - प्रधानाचार्य

मिड-डे मील को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह ने पूरे ब्लॉक के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों व डीलरों के साथ बैठक की. जिसमें खाने की गुणवत्ता पर पादर्शिता बरतने के आदेश दिए.

मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर हुआ मंथन.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:04 AM IST

जसपुर: स्कूलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड-डे मील को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह ने प्रधानाचार्य व डीलरों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने सभी को बच्चों के मिड-डे मील में गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही.

मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर हुआ मंथन.

बैठक पूर्णानंद इंटर कॉलेज के सभागार में हुई. इस दौरान खाने की गुणवत्ता पर पूरी तरह से पादर्शिता बरतने के आदेश दिए गए. एसडीएम ने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. प्रधानाध्यापक से सैंपल में दिखाए गए चावल को ही डीलर से लेने को कहा. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर भी जोर देने की बात कही.

यह भी पढ़े-एंजिल, सोफी और जैनी का काम है कमाल का, एक करता है ट्रेक तो दूसरी है बम तलाशने में माहिर

मिड-डे मील पर चर्चा करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं. उनके खाने पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. खाना बनाते समय सफाई, मिर्च मसाले, गुणवत्ता युक्त तेल का ध्यान दिया जाए. खाने को समय समय पर प्रधानाचार्य भी चेक करें.

एसडीएम ने बीईओ एवं पूर्ति निरीक्षक से स्कूलों में जाकर सैंपल में दिखाए गए चावल को चेक करने को कहा. साथ ही डीलरों को निर्देश दिए कि वह सैंपल में दिए गए चावल को ही स्कूलों में दें. इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याएं भी रखी. इस पर एसडीएम ने समस्या निस्तारण करने के लिए संबधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए.

जसपुर: स्कूलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड-डे मील को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह ने प्रधानाचार्य व डीलरों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने सभी को बच्चों के मिड-डे मील में गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही.

मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर हुआ मंथन.

बैठक पूर्णानंद इंटर कॉलेज के सभागार में हुई. इस दौरान खाने की गुणवत्ता पर पूरी तरह से पादर्शिता बरतने के आदेश दिए गए. एसडीएम ने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. प्रधानाध्यापक से सैंपल में दिखाए गए चावल को ही डीलर से लेने को कहा. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर भी जोर देने की बात कही.

यह भी पढ़े-एंजिल, सोफी और जैनी का काम है कमाल का, एक करता है ट्रेक तो दूसरी है बम तलाशने में माहिर

मिड-डे मील पर चर्चा करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं. उनके खाने पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. खाना बनाते समय सफाई, मिर्च मसाले, गुणवत्ता युक्त तेल का ध्यान दिया जाए. खाने को समय समय पर प्रधानाचार्य भी चेक करें.

एसडीएम ने बीईओ एवं पूर्ति निरीक्षक से स्कूलों में जाकर सैंपल में दिखाए गए चावल को चेक करने को कहा. साथ ही डीलरों को निर्देश दिए कि वह सैंपल में दिए गए चावल को ही स्कूलों में दें. इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याएं भी रखी. इस पर एसडीएम ने समस्या निस्तारण करने के लिए संबधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए.

Intro:summray_

स्कूलों मे सरकार द्वारा चलाई जारी मध्या भोजन मे मिल रही शिकसयतों के चलते उपजिलाधिकारी ने ब्लाॅक भर के प्रधानाध्यापकों व डीलरों की बैठक आयोजित खाने की गुणवत्ता पर पूरी तरहाॅ पादर्शीता बरतने आदेश दिये।

एकंर-जसपुर मे एसडीएम ने मध्या भोजन को लेकर प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की।एसडीएम ने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए प्रधानाध्यापक से सैंपल में दिखाये गए चावल को ही डीलर से लें। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर भी जोर देने का आहवान किया।Body:वीओं- एसडीएम सुन्दर सिंह ने पूर्णानंद इंटर कालेज सभागार में ब्लाॅक क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक, राशन डीलरों से मिड-डे मील पर चर्चा करते हुए कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चें पढ़ते हैं। उनके खाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खाना बनाते समय सफाई, मिर्च मसाले, गुणवत्तायुक्त तेल का ध्यान दिया जाए। बनने वाले खाने को समय समय पर प्रधानाचार्य भी चेक करें। कहा कि स्कूल में जितने बच्चों की उपस्थिति हो, उतना ही भोजन बनाया जाए। उन्होंने बीईओ एवं पूर्ति निरीक्षक से स्कूलों में जाकर सैंपल में दिखाये गए चावल को चेक करने को कहा। साथ ही डीलरों को निर्देश दिए कि वह सेंपल में दिए गए चावल को ही स्कूलों में दें।इस दौरान प्रधान अध्यापकों द्वारा अपनी समस्याएं भी रखी जिन का एसडीएम ने तत्रित कार्यवाही कर निस्तारण करने के संबधित अधिकारियों को आदेष भी दिये।
बाईट-सुन्दर सिंह,एसडीएम जसपुर। Conclusion:बेरहाल एसडीएम की यह नसीहत मिड डे मील योजना मे किस हद तक सुधार ला पाती हे यह आने वाले समय ही बतायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.