काशीपुर: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. इस महामारी को लेकर कई सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्काउट गाइड ने भी ये बीड़ा उठाया है. काशीपुर के मुख्य बाजार में स्काउट गाइड की ओर से दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ग्लब्स के महत्व से रूबरू कराया गया.
स्काउट गाइड के स्थानीय सचिव सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड ने काशीपुर के मुख्य बाजार में दुकानदारों को जागरूक किया. इस दौरान दुकानों के आगे कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित निर्देशों के स्लोगन वाले पोस्टर भी चस्पा किए गए. दुकानदारों को मास्क और ग्लब्स पहन कर वस्तुओं की बिक्री करने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया
दुकानदारों ने भी स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा किए गए कार्य का समर्थन किया. दुकानदारों ने स्लोगन वाले पेपर अपनी दुकानों पर चिपकाए. इस दौरान स्काउट एंड गाइड ने बिना मास्क पहने बाजार आने-जाने वाले लोगों को भी मास्क पहन कर बाजार आने की नसीहत दी.