ETV Bharat / state

Road Accident: सितारगंज में स्कूटी सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर छात्र की मौत - Scooty rider student crushed by truck in Sitarganj

सितारगंज में एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो छात्रों को पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र सलामत है. वहीं, छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:14 PM IST

खटीमा: सितारगंज में बाईपास कॉलोनी के पास एनएच 125 पर स्कूटी सवार 2 छात्रों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक युवक सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. गौरव राणा पुत्र सुरजीत सिंह राणा, निवासी ग्राम बघौरा अपनी स्कूटी से अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए अमरिया चौराहे की ओर जा रहा था. अचानक गौरव की स्कूटी को बाईपास कॉलोनी के पास एनएच 125 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसस की वजह से गौरव राणा ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि गौरव राणा के दोस्त को कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Smuggler Arrested: पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, एक किलो चरस और ₹88 हजार कैश बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है. वहीं, गौरव की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस सड़क दुर्घटना मामले की जांच कर रही है. सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पंकज सैनी ने बताया आज सितारगंज में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं. जिसमें एक सड़क दुर्घटना में गौरव राणा छात्र की मृत्यु हो गई. जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल को रेफर कर दिया गया है.

खटीमा: सितारगंज में बाईपास कॉलोनी के पास एनएच 125 पर स्कूटी सवार 2 छात्रों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक युवक सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. गौरव राणा पुत्र सुरजीत सिंह राणा, निवासी ग्राम बघौरा अपनी स्कूटी से अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए अमरिया चौराहे की ओर जा रहा था. अचानक गौरव की स्कूटी को बाईपास कॉलोनी के पास एनएच 125 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसस की वजह से गौरव राणा ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि गौरव राणा के दोस्त को कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Smuggler Arrested: पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, एक किलो चरस और ₹88 हजार कैश बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है. वहीं, गौरव की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस सड़क दुर्घटना मामले की जांच कर रही है. सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पंकज सैनी ने बताया आज सितारगंज में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं. जिसमें एक सड़क दुर्घटना में गौरव राणा छात्र की मृत्यु हो गई. जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल को रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.