गदरपुर: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 108 पहुंच चुका है. देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश के सभी सरकार-प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, उधम सिंह नगर के गदरपुर में स्कूल संचालक मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.
मामला गदरपुर के शिशु विद्या मंदिर का है. जहां स्कूल प्रशासन ने रविवार को क्लास-5 के बच्चों के लिए स्कूल खोला और बच्चों को जबरन स्कूल में क्लास अटेंड करने के लिए बुलाया. वहीं, सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते देख जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और तुरंत स्कूल को बंद कराया गया. इस मामले पर बोलते हुए डीएम नीरज खैरवाल ने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल भेजा जाएगा और स्कूल प्रबंधन को नोटिस तामील कराया जाएगा. स्कूल खुला होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों से स्कूल प्रबंधन ने अभद्रता की.
ये भी पढ़ें: स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान
वहीं, इस पूरे मामले पर बोलते हुए गदरपुर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र आर्य ने बताया कि मैं स्वयं जानकारी मिलने पर मौके पर गया था. स्कूल में बच्चों को बुलाया गया था तथा पेपर कराए जाने की बात कही जा रही है. जबकि, शासन ने कक्षा 8 तक के बच्चों को पूर्व मूल्यांकन के आधार पर सभी क्लासों में पास करने का निर्देश दिया है. ऐसे में स्कूल खोलने पर प्रबंधन को नोटिस भेजा जाएगा तथा उचित कार्रवाई की जाएगी.