बाजपुर: मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को कारगर बनने के लिये सभी जोर शोर से लगे हुए हैं. सुल्तानपुर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रश्मि पाण्डे और नगर पालिका के अधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षकों, छात्राओं और नगर पालिका के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.
जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रश्मि पाण्डे ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में सभी लोग आगे आ रहे हैं और अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. जिसको लेकर स्कूली टीचरों, छात्राओं सहित नगर पंचायत अधिकारियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि नगर को पॉलीथिन मुक्त बनानाकर नगर को स्वच्छ बनाना है.
पढ़ें-नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश, ऐसे बची युवती
नगर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी. स्कूल आगमन पर छात्राएं सड़कों पर पड़ी पॉलीथिनों को एकत्र करेंगी और जिसके बाद कूड़े की परसेंटेज नापी जाएगी. जिस छात्रा की परसेंटेज ज्यादा होगी उसे स्कूल की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा.