सितारगंजः राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में विधायक सौरभ बहुगुणा और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की. वहीं, सावन उत्सव में बाहर से आए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी. इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय छात्रसंघ ने किया था.
गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में सावन उत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में विधायक सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का छात्र-छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया. इस कार्यक्रम का आयोजन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष भास्कर सिंह राणा और छात्र-छात्राओं की पूरी टीम ने इस सावन उत्सव का आयोजन किया था.
पढ़ेः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और व्रत करने की विधि
वहीं, इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा में छात्र-छात्राओं को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ द्वारा बहुत अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छात्र-छात्राओं ने मेरे समक्ष कुछ समस्याएं रखी है, जिनका जल्द समाधान कर दिया जाएगा.