रुद्रपुर: लॉकडाउन के दौरान हर कोई जल्दी में अपने-अपने घर पहुंचना चाहता था. ऐसे में कई लोग बीच रास्ते में ही फंस गए. जिला प्रशासन ने रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग स्थल को राहत शिविर के रूप में तब्दील किया है. जहां से जिला प्रशासन करीब 10 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है.
राधा स्वामी सत्संग के सेवादारों के मुताबिक राहत शिविर में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए रोजाना करीब 10 हजार खाने के पैकेट लोगों के बीच बांटे जा रहे हैं. साथ ही दूसरी जगह से पैदल चलकर पहुंचने वाले लोगों को भी शिविर में रोका जा रहा है. उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग': भूखों को खिलाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही 'दीदी'
सेवादारों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि शहर में किसी व्यक्ति को कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह राधा स्वामी सत्संग में आश्रय ले सकता है.