काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आ गए है. काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में संजय चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरिजेश खुल्वे को पराजित किया है. जबकि, प्रदीप चौहान सचिव और ताजवर अब्बास नकवी उपाध्यक्ष चुने गये.
शुक्रवार सुबह 8 बजे काशीपुर बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष, सचिव और उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए चुनाव हुआ था. काशीपुर बार एसोसिएशन के कुल 674 मतदाताओं में से 626 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दोपहर बाद 2.30 बजे मतदान पूरा हो गया है. इसके बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू हुई थी. मतगणना देर रात तक चली थी, जिसके नतीजे तभी घोषित कर दिए गए थे.
पढ़ें- हरक सिंह रावत सीएम आवास पहुंचे, मदन कौशिक और धन सिंह भी मौजूद, नाराजगी पर होगी बात
काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर संजय चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरिजेश खुल्वे को 24 मतों से पराजित किया. विजयी प्रत्याशी संजय को 234 वोट और गिरिजेश खुल्वे को 210 मत मिले. अवधेश चौबे को कुल 173 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर ताजवर अब्बास नकवी विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय रुहेला को 65 मतों से हराया. ताजवर को 337 और संजय रुहेला को 272 मत मिले.
वहीं, सचिव पद पर प्रदीप चौहान को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पद नृपेंद्र कुमार चौधरी को 143 वोटों से हराया. नृपेंद्र को 239 और प्रदीप को 382 वोट मिले. उप सचिव पद पर अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की, उन्होंने 261 मत प्राप्त किये. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आदर्श मित्तल को 206 और कमर नईम को 149 मत मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर सनत पैगिया को विजेता घोषित किया गया. सनत को 247 और अरविंद सिंह को 144 वोट मिले. देवेंद्र पाल को 87, सोहन नेगी को 46 और सुखदेव सिंह को 84 मत मिले. पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कैलाश बिष्ट विजेता रहे.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मेहराज खान को 53 वोटों से हराया. कैलाश को 335 और मेहराज को 282 वोट मिले. आय-व्यय निरीक्षक पद पर भाष्कर त्यागी विजेता रहे. उन्हें 245 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वदी संतोष श्रीवास्तव को 106 वोटों से हराया. संतोष को 139, लवेंद्र यादव को 120 और इमान हुसैन को 110 मत मिले. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य पद पर अभिषेक सिंह कांबोज, अनूप विश्नोई,सोनल सिंघल, धर्मेंद्र कुमार, विशाल सक्सेना, गौरव कुमार राजपूत,अमन राणा, राजीव कुमार कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.