काशीपुर: कोरोना महामारी को मात देने की कोशिश हो रही है. काशीपुर फल मंडी समिति की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. फल मंडी में सैनिटाइजिंग टर्मिनल बनाया गया है. फलों की खरीदारी करने आने वाले लोग और व्यापारी इस टर्मिनल के भीतर से हो कर ही मंडी में प्रवेश कर सकेंगे.
कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उसी लिहाज से एहतियात भी बरते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर काशीपुर फल मंडी में सैनिटाइजर टर्मिनल बनाया गया है. मंडी आने-जाने वाले लोग सैनिटाइज हो कर ही फल मंडी के भीतर आ सकेंगे. समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि फल और सब्जी मंडी में सैनिटाइजिंग मशीन लगवाई गई है. इसे कोरोना से लड़ाई में हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: दिल्ली से ब्रेन सर्जरी करवा कर लौटे युवक की मौत, सर्जरी करने वाला डॉक्टर पाया गया कोरोना पॉजिटिव
वहीं, मंडी समिति अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी फल मंडी में रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग आवागमन करते हैं. इसे देखते हुए सैनिटाइजिंग टर्मिनल मशीन लगवाई गई है. ऐसे में लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे.