खटीमा: देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासियों के चलते उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्थानीय प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते नगर पालिका प्रशासन ने क्षेत्र को दूसरी बार सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल, खटीमा भारत और नेपाल की सीमा से लगा सीमान्त इलाका है. ऐसे में यहां से बड़ी संख्या में नेपाली अपने देश जा रहे है. ऐसे में खटीमा में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए खटीमा नगर पालिका ने शहर में दूसरे चरण का सैनेटाइज अभियान चलाया है.
पढ़ें- पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज, कोरोना संक्रमित महिला का किया अंतिम संस्कार
इस अभियान के साथ प्रशासन ने शहर के सभी क्वारंटाइन सेंटरों, बाजार क्षेत्र, थाना और बाहर से आ रहे वाहनों को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया गया है. इस अभियान की शुरुआत खटीमा के स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बाहर से आ रहे वाहनों को सैनेटाइज करके की.
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. इसकी वजह खटीमा में रोज सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूर का आना है. इसलिए आज से नगरपालिका अपने कर्मचारियों की मदद से पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज करेगी.