खटीमा: ऊधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शहर को निजी संस्थान द्वारा सैनिटाइज किया गया. वहीं डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे शहर में संस्थान द्वारा फॉगिंग भी करायी गई.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज कंपनी ने खटीमा नगर में फॉगिंग का कार्य करवाया. ताकि खटीमा नगर को कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण काल में ईस्टर कंपनी लगातार अपने प्रयासों से इस महामारी के खिलाफ प्रशासन को सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजकीय चिकित्सालय को मिली सरकारी एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी राहत
कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता ने बताया कि कंपनी द्वारा पूरे खटीमा नगर को सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि स्थानीय लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि आगे भी ईस्टर कंपनी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ अपना पूर्ण सहयोग सीमांत क्षेत्र के लोगों को मिलता रहेगा.