हल्द्वानी/उधम सिंह नगर: कोरोना वायरस दुनिया भर के 123 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या 84 हो गई है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना की जांज की सुविधा एकमात्र हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में है.
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अब तक चार संदिग्ध सैंपल आए हैं, जिसमें से दो हल्द्वानी और एक देहरादून के हैं. गनीमत रही कि चारों सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं, बात अगर उधम सिंह नगर की करें तो कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 50 बेडों का विशेष वॉर्ड तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान
इसके अलावा दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर पहुंचे डॉ. गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में टीम भी तैनात कर दी गयी है. वॉर्ड के इंचार्ज एमके तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारी की जा चुकी है. जिला अस्पताल में 50 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जरूरत पड़ने पर वार्ड में 15 बेड और लगाई जा सकती है.
यही नहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो वेंटिलेटर भी अस्पताल में लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि अभी तक उधम सिंह नगर जिले में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं पाया गया है हालांकि, इस मौसम में नॉर्मल सर्दी जुखाम खांसी के पेशेंट की तादाद लगातार बढ़ रही है.