काशीपुर: नगर में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल शॉप पर नौकरी करने वाली सेल्स गर्ल की दिनदहाड़े हत्या कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान से डेढ़ लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन भी लूट लिए. वहीं सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के गिरीताल रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक मोबाइल के शॉप में काम करने वाली सेल्स गर्ल पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना के दौरान मोबाइल शॉप पर सेल्स गर्ल अकेली थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि दुकान में चारों तरफ पड़े खून के छींटे इस बात की तस्दीक करते हैं कि मृतका ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की आज 95वीं जयंती और पुण्यतिथि
दुकान मालिक मनीष चावला कहना है कि उन्हें घटना का पता तब चला जब वह लंच के बाद दुकान पर पहुंचे. घटना से पहले मृतका पिंकी रावत का उनके पास पावर बैंक का रेट पूछने के लिए फोन आया, तो उन्होंने खुद आने की बात कही. कुछ देर बाद जब मनीष दुकान पर पहुंचे तो सेल्स गर्ल पिंकी की लाश देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: बदहाली के आंसू रो रहा श्रीनगर उद्यान एवं प्रशिक्षण संस्थान, आपदा के जख्म आज भी हरे
वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस इस घटना में सभी पहलुओं की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह लूट की वारदात प्रतीत हो रही है, उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.