काशीपुर: तीन तलाक के लिए संघर्ष करने वाली काशीपुर की बेटी सायरा बानो देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने से खुश नजर आ रही हैं. उनके परिवार ने मोदी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान ETV Bharat से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब तीन तलाक बिल राज्य सभा में पास होने की उम्मीद जगी है.
सायरा बानो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछली बीजेपी सरकार ने तीन तलाक को जड़ से खत्म करने के लिए रुचि दिखाई थी. वहीं, एक बार फिर से पीएम मोदी की सरकार बनने से साफ हो गया है कि तीन तलाक प्रथा अब हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और इस मुद्दे पर एक ठोस लॉ बीजेपी सरकार हमें देगी.
पढ़ें- बदरी-विशाल के दर्शन कर बाबा केदार के दर पहुंचे मुकेश अंबानी
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्लोगन अब होगा न्याय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से आई है. ऐसे में भाजपा सरकार की नीतियों को देखते हुए उन्हें लगता है कि तीन तलाक के मुद्दे पर देश में तीन तलाक का दंश झेल रही हजारों लाखों महिलाओं के साथ अब न्याय होगा.