रुद्रपुरः एनएच-74 के किच्छा रोड पर लगा कूड़े का ढेर लगातार मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. कूड़े को लेकर स्थानीय लोग बीते लंबे समय से आंदोलनरत हैं. वहीं, अब मामले को लेकर संत समाज भी मुखर हो गया है. कूड़े से परेशान होकर दूधिया बाबा आश्रम के महंत ने स्थानीय लोगों के साथ 21 सितंबर से नगर निगम के गेट पर धरने पर बैठने का मन बनाया है. वहीं, उन्होंने मामले पर कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, एनएच-74 से लगे पहाड़गंज क्षेत्र में बीते कई सालों से नगर निगम रुद्रपुर द्वारा शहर के कूड़े को डाला जा रहा है. जिसके चलते एनएच-74 (किच्छा रोड) पर कूड़े का अंबार लग गया है. कूड़े के ढेर के कारण पहाड़गंज, खेड़ा, रम्पुरा, भूतबंगला और भदइपूरा क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैलने लगी हैं.
ये भी पढे़ंः सरकार को ही चूना लगा रहा सरकारी सिस्टम, 15 सालों से नहीं जमा किए लाखों के टैक्स
वहीं, कूड़े के ढेर को हटाना अब नगर निगम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. शहर के बीचों-बीच रखे गए कूड़े के ढेर को लेकर स्थानीय लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब स्थानीय लोग नगर निगम से आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है.
उधर, दूधिया बाबा संन्यास आश्रम के महंत ने भी मामले को लेकर आवाज बुलंद कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल कूड़े के ढेर को शिफ्ट नहीं किया तो आगामी 21 सितंबर से वो स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम गेट पर धरना देंगे.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का अटैक, स्वास्थ्य महकमे की चिताएं बढ़ीं
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वो बीते 19 अगस्त को केंद्र और राज्य सरकार को कूड़े की समस्या को लेकर पत्र भी लिख चुके हैं. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो 2 अक्टूबर को आत्मदाह करेंगे.