काशीपुरः देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि, काशीपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर में विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल जारी है. उनकी मांगें है कि 20 हज़ार कर्मचारियों की नियुक्ति कर खाली पदों को भरा जाए, संविदा कर्मियों को स्थायी करने और नई संविदा भर्ती जल्द से जल्द खोली जाए. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल
इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सौदा उर्फ अजय बन्नू ने कहा कि मांगों को लेकर कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया.