रुद्रपुर: किच्छा रोड पर स्थित एफसीआई गोदाम के पास खड़े ट्रक में एक चालक का शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा से गेहूं लेकर रुद्रपुर पहुंचा था.
बता दें कि मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का है. जहां एफसीआई गोदाम के पास खड़े ट्रक में चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आनन-फानन में परिचालक और आस-पास चालकों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: CAA के समर्थन में रैली नहीं निकाल पाए BJP MLA, कहा- सरकार में नीचा महसूस कर रहा हूं
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक मनोवर सहारनपुर यूपी का रहने वाला था और ट्रक चालक था. शनिवार को वह परिचालक नूर आलम के साथ हरियाणा के इंद्री से गेहूं लोड कर रुद्रपुर के लिए निकला था. सोमवार तड़के चार बजे के आसपास वे किच्छा रोड स्थित एफसीआई गोदम पहुंचे थे. जिसके बाद चालक व परिचालक दोनों ट्रक में ही सो गए और सुबह जब परिचालक नूर आलम उठा तो पाया कि मनोवर ट्रक में बेसुध पड़ा है. जिसके बाद परिचालक ने आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी.