रुद्रपुरः शहर के आवास विकास चौकी क्षेत्र में खाली प्लॉट पर प्रतिबंधित मांस बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जहां एक ओर पुलिस प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीं देर शाम पुलिस और जिला प्रशासन ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर प्रतिभाग करने की अपील की गई.
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस और जिला प्रशासन ने रुद्रपुर में एहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ अमित कुमार समेत कई अधिकारी एवं भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. फ्लैग मार्च रुद्रपुर कोतवाली से शुरू होकर रम्पुरा, रेशमबड़ी, खेडा भूत बंगला होते हुए डीडी चौक पर समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ेंः Viral Video: प्रतिबंधित मांस को लेकर विधायक ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
वहीं, एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भय मुक्त रखते हुए लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक करना था. साथ ही किसी भी असामाजिक गतिविधियों में सहयोग ना करने को लेकर मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा.