रुद्रपुर: शहर में जगह-जगह अवैध तरीके से नशे का काला कारोबार चल रहा है. जिसके खिलाफ सीओ सिटी अमित कुमार नेतृत्व में रविवार को अभियान चलाया गया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की टीम ने कच्ची शराब की 15 भट्टियों को नष्ट किया. इस दौरान करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त भी गई. वहीं, करीब पांच हजार लीटर लहन को नष्ट भी किया गया.
पढ़ें- मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया. इस दौरान नदी किनारे 15 भट्टियों को नष्ट करते हुए लगभग 5 हजार लीटर लहन नष्ट, जबकि एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.
लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिंदुखेड़ा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जा रही है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिनको पुलिस तलाश कर रही है.