रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर यूपी उत्तराखंड के रेंज स्तर की बैठक सुनिश्चित की गई है. साथ ही अराजतत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभी तक 90 अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट में चालान कर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जनपद में बदमाशों को चिह्नित कर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए संपत्ति अटैचमेंट की तैयारी की जा रही है.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसको लेकर 10 दिसंबर को यूपी और उत्तराखंड के रेंज स्तर के अधिकारियों की बैठक होनी है. जिसमे सरहदी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, डीआईजी और आईजी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा अभी से जनपद में अराजक तत्वों के खिलाफ भी प्रत्येक थानों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी के जिस घर में रहते थे सर जॉर्ज एवरेस्ट उसका हुआ कायाकल्प, आज हुआ लोकार्पण
अभी तक 90 लोगो के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जा चुकी है. जनवरी प्रथम सप्ताह में सभी 90 लोगों को जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जनपद में पूर्व में कई अपराधों में शामिल बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, चिह्नित बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई की जाएगी.