रुद्रपुर: उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने पशुओं की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से एक वाहन से 11 गौ-वंशीय पशुओं को मुक्त कराते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि, उत्तराखंड में गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. उत्तराखंड पुलिस अब गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर चुके हैं.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एक वाहन से 11 जिंदा गायों को छुड़ाया गया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपनी सफाई में कहा कि वे आंचल डेयरी से पशुओं को उत्तर प्रदेश के शामली स्थित एक डेयरी में ले जा रहे थे. हालांकि पुलिस आरोपियों द्वारा दिए गए बयान की जांच कर रही है. छानबीन के दौरान पुलिस ने वाहन से 11 जिंदा गायें बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Smuggling of Cattle: उत्तराखंड में अब बख्शे नहीं जाएंगे गौ तस्कर, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता के द्वारा एक आइसर वाहन को मोदी मैदान के पास रोका गया. जिसमें 11 गायें ठूंस-ठूंसकर भरी गई थी. इसके अलावा तीन आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया था. तलाशी के दौरान वाहन से 10 गायें और एक बछड़ा छुड़ाया गया. आरोपियों ने अपने नाम पप्पू खान निवासी सिरोलिकला, बलराम चौधरी निवासी शामली यूपी, नीरज निवासी शामली बताया. आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी बब्बू निवासी गड्ढा कॉलोनी मौके से भागने में कामयाब रहा. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गो वंश संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है.