ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोरी मामले का रुद्रपुर पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल - Rudrapur crime news

ट्रैक्टर चोरी मामले में रुद्रपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों में से दो आरोपी पहले ट्रैक्टर मालिक के यहां काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
ट्रैक्टर चोरी मामले का खुलासा
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:56 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना (transit camp police station) क्षेत्र से हुए ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

बता दें कि 10 दिन पहले रुद्रपुर में सेंट मेरी स्कूल गंगापुर रोड के सामने स्थित विजय लक्ष्मी फार्म से ट्रैक्टर चोरी हुई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा (Tractor theft revealed) करने के लिए रुद्रपुर से बुलंदशहर तक 550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी की टीम ने ट्रैक्टर को बुलंदशहर जिले के धर्मपुर डीबाई से बरामद किया. साथ ही पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने कहा चोरी में शामिल तीन में से दो लोग ट्रैक्टर मालिक के पास काम करते थे. रुपयों के लेनदेन विवाद होने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने दोनों को नौकरी से निकाल दिया था. इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने एक साथी को बुलाकर पहले रेकी करवाई और फिर ट्रैक्टर चोरी कर लिया. तीनों ने ट्रैक्टर बेचने के बाद उससे मिलने वाले रुपयों को आपस में बराबर बांटने की बात तय की थी, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

आरोपियों की पहचान नेत्रपाल, रवि कुमार और आकाश कुमार के रूप में हुई है. तीनों आरोपी ग्राम इच्छावरी, थाना डिबाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना ट्रांजिट कैंप थाना में मुकदमा दर्ज है.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना (transit camp police station) क्षेत्र से हुए ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

बता दें कि 10 दिन पहले रुद्रपुर में सेंट मेरी स्कूल गंगापुर रोड के सामने स्थित विजय लक्ष्मी फार्म से ट्रैक्टर चोरी हुई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा (Tractor theft revealed) करने के लिए रुद्रपुर से बुलंदशहर तक 550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी की टीम ने ट्रैक्टर को बुलंदशहर जिले के धर्मपुर डीबाई से बरामद किया. साथ ही पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने कहा चोरी में शामिल तीन में से दो लोग ट्रैक्टर मालिक के पास काम करते थे. रुपयों के लेनदेन विवाद होने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने दोनों को नौकरी से निकाल दिया था. इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने एक साथी को बुलाकर पहले रेकी करवाई और फिर ट्रैक्टर चोरी कर लिया. तीनों ने ट्रैक्टर बेचने के बाद उससे मिलने वाले रुपयों को आपस में बराबर बांटने की बात तय की थी, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

आरोपियों की पहचान नेत्रपाल, रवि कुमार और आकाश कुमार के रूप में हुई है. तीनों आरोपी ग्राम इच्छावरी, थाना डिबाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना ट्रांजिट कैंप थाना में मुकदमा दर्ज है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.