रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने पति पत्नी को स्मैक की बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी दंपति के पास से 54.51 ग्राम स्मैक और डेढ़ लाख रुपये बरामद किया गया है. आरोपी दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों यूपी से स्मैक लाकर गदरपुर क्षेत्र में बेचते थे.
शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पति पत्नी स्मैक सप्लाई कर रहे हैं. एसओजी, एडीटीएफ और गदरपुर पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया. आरोपियों से डेढ़ लाख रुपये की रकम भी बरामद हुई है. दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, चारधाम प्रोजेक्ट में केंद्र कराए पौधरोपण
पुलिस ने बताया कि करतारपुर वार्ड नंबर 1 निवासी शाकिर उर्फ नकटा और उसकी पत्नी शाईन लंबे समय से क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. सूचना पर देर शाम टीम ने दबिश देते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपियो के पास से 54.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई. साथ ही 1,54,300 रुपये और एक छोटा इलेक्ट्रानिक तराजू भी उनके पास से मिले हैं.
पूछताछ में आरोपी शाकिर ने बताया कि यह स्मैक फतेहगंज पूर्वी से खरीद कर लाता था और यहां लाकर दोनों पति पत्नी नशेडियों को चोरी छिपे बेचते थे. पूर्व में भी दंपति स्मैक बेचते हुए पकड़े गये थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. सीओ दीपशिखा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनसे मिली पासबुक की जांच की जा रही है.