रुद्रपुरः उधम सिंह नगर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चार अलग-अलग चोरियों का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है. आरोपियों से चोरी किए गए 9 मोबाइल, लाखों की ज्वैलरी, 46 हजार की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में 15 और 23 जुलाई को पुलिस के पास दो चोरी घटना की तहरीर मिली. तहरीर के मुताबिक, दोनों चोरियों में 9 मोबाइल फोन चोरी किए गए. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को अटरिया रोड से दो आरोपी शरद डाली और हिमांशु विश्वास को चोरी के सभी 9 मोबाइल बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर: बैंक में टप्पेबाज ने नोटों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद
वहीं, दूसरी घटना 19 और 21 मई को घटी. ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में दो कालोनियों के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए लाखों की ज्वैलरी और लगभग 46 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को ब्रिजेश सक्सेना निवासी बरखेड़ा बरेली और सुमित निवासी नानकमत्ता को पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार किया. आरोपियों की कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी और 46 हजार नगद बरामद हुए हैं.
वहीं, पुलिस ने बहेड़ी के एक ज्वैलर्स रवि गंगवार को भी गिरफ्तार किया है. ब्रिजेश और सुमित ज्वैलर्स रवि गंगवार और राजीव गंगवार को ही चोरी के ज्वैलरी बेचा करते थे. रवि और राजीव दोनों भाई है. फिलहाल राजीव गंगवार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.