रुद्रपुर: सीओ सिटी अमित कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीईओ को कई खामियां मिली. इस दौरान कोतवाली में तैनात कई सिपाही असलहों की सही जानकारी नहीं दे पाए. सीओ सिटी ने कोतवाल को सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने कोतवाली के रजिस्टरों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने असलहों के बारे में जानकारी भी ली. असलहों की जानकारी के दौरान कई सिपाही असलहों को खोल भी नहीं पाए. साथ ही असलहों से संबंधित जानकारी भी नहीं दे पाए. जिसपर सीओ सिटी ने सिपाहियों को असलहों की जानकारी देने के निर्देश दिए. जिसके बाद सीओ ने माल खाने का भी निरीक्षण किया.
यह भी पढे़ं-गढ़रत्न नेगी दा ने दिया कोरोना जागरूकता संदेश, कहा- 'द्वि गज दूरी कू रख्यां ध्यान'
माल खाने में निस्तारण की गति कम होने को लेकर माल खाने इंचार्ज को जल्द से जल्द मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यालय में दस्तावेजों का रख-रखाव ठीक ना होने को लेकर सम्बंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण देने की बात कही. यही नहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कोतवाली में 6 हेड कांस्टेबल और 36 कांस्टेबलों की कमी पाई गई है. इसके अलावा एक्सपायरी एमुनेशन को पुलिस लाइन से बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कोतवाल को सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.