सितारगंज: नानकमत्ता के गांव दीननगर मटिया में बीती देर रात एक घर में कुछ लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में केवल दो बुजुर्ग ही मौजूद थे. बदमाश लगभग 25 हजार रुपये नकद और 5 तोला सोना लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती देर रात लगभग एक बजे दीननगर मटिया गांव में कुछ डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया. घर में केवल दो बुजुर्ग महिलाएं थी. पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाश मोटी रकम लूटने के इरादे से आए थे, क्योंकि दो दिन पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी, जिस कारण उनके घर में मोटी रकम रखी हुई थी.
पीड़िता ने बताया कि रात में 6 लोग उनके घर में घुस गये और उन्हें पीटने लगे. जिसके बाद उन्होंने घर में रखा लगभग 25 हजार कैश और 5 तोला सोना लूट लिया. बताया जा रहा है कि महिला का परिवार विदेश में रहता है.
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुट चुकी है, जिसके लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं.