खटीमा: टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को वर्कशॉप परिसर में धरना दिया. रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि निगम के नियमित, संविदा विशेष श्रेणी कार्मिकों को दीपावली से पहले दो माह का वेतन भुगतान किया जाए. साथ ही निगम के सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रतों को उनके बकाये का तत्काल दिए जाने की मांग की.
धरना-प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने निगम में कार्यरत संविदा एवं विशेष श्रेणी के कर्मचारियों से पहले की तरह प्रोत्साहन योजना का लाभ के साथ ही समान काम, समान वेतन के आधार पर भुगतान की नीति बनाने की मांग की. कर्मचारियों ने प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात कार्यालय सहायक से केंद्र प्रभारी पदों पर पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव आगामी निगम बैठक में पास कराए जाने की मांग की .
यह भी पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
15 प्रतिशत कोटे के अंतर्गत चालक संवर्ग से परिचालक संवर्ग पर प्रोन्नति के लिए न्यूनतम 50 वर्ष की आयु सीमा, चालकों का प्रशिक्षक, परिचालक संवर्ग से अन्य पदों पर पदोन्नति के लिए 36000 किमी की बाध्यता में शिथिलता प्रदान किए जाने की मांग भी उठाई गई.