रुद्रपुरः किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों का माल खाक हो गया है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
बता दें कि किच्छा में कल देर रात एक होटल में शॉट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. होटल की इमारत से धुआं निकलता देख हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस घटना में होटल का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि, इस दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा बोले- अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चैन-ओ-अमन
होटल स्वामी सावित्री तिवारी ने बताया कि उन्हें कर्मचारियों द्वारा इस घटना की सूचना मिली थी. आग के कारण होटल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं, राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने नुकसान की कीमत करीब 25 लाख से अधिक आंकी है.