मसूरी/रुद्रपुर/अल्मोडा/रुद्रप्रयाग/हरिद्वार/उत्तरकाशी: आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में भी जगह-जगह पौधारोपण का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया गया.
गदरपुर
वहीं गदरपुर के दिनेशपुर में फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान नगर पंचायत दिनेशपुर के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति के ह्रास से सामाजिक विकृतियां जन्म लेती हैं. इसलिए हम सभी को जीवन में पौधारोपण जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण हमारे जीवनशैली के लिए अभिशाप है. पेड़ लगाकर ही मानव सृष्टि को बचा सकता है.
रामनगर
रामनगर में प्रकृतिप्रेमी लोग बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से खासे चिंतित है. पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों ने कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया. वहीं समिति के सदस्य गणेश रावत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक-से अधिक पौधारोपण करना चाहिए.
लक्सर
जहां पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है वहीं लक्सर के खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और एसडीएम पूरन सिंह राणा ने भी प्रह्लादपुर गांव की उप मंडी परिसर में वृक्षारोपण किया. विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से पेड़ों की सुरक्षा करने की भी अपील की.
रानीखेत
रानीखेत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत और वन विभाग द्वारा एसएसबी परिसर और निकटवर्ती गांव चिलियानौला में वृहद वृक्षारोपण किया गया. साथ ही चिलियानौला में बीट संख्या 6 में 100 पौधों का रोपण किया गया. जिसमें देवदार, बाज, तेजपात, दाड़िम आदि शामिल थे. इस मौके पर एसएसबी के उपमहानिरीक्षक एम.एम कांडपाल ने बताया कि एसएसबी ने वन विभाग के सहयोग से लगभग 1.50 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है. जिसकी शुरूआत विश्व पर्यावरण दिवस से की गई है.
खटीमा
उधम सिंह नगर के खटीमा में आज स्टार इंडस्ट्रीज कंपनी ने पूरे खटीमा क्षेत्र में दो जहार पौधों का रोपण किया. खटीमा में आप सरकारी संस्थानों और निजी संस्थाओं ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. वहीं ईस्टर इंडस्ट्रीज के जनरल मैनेजर अजय मेहता ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'ग्रीन खटीमा ग्रीन इंडिया' कार्यक्रम के तहत पूरे खटीमा में दो हजार पौधों को लगाया गया है. जिनकी पूरी देख-रेख कंपनी करेगी. यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक कंपनी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
बेरीनाग
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर डीडीहाट नगर पालिका क्षेत्र में पौधारोपण अभियान की शुरूवात नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने की. इस मौके पर कमला चुफाल ने कहा कि डीडीहाट नगर को प्रदूषण मुक्त नगर और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. डीडीहाट के कई हिस्सों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर फलदार और छायादार पौधों का भी रोपण किया गया.
मसूरी
जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मसूरी नगर पालिका परिषद संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन और युवाओं ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. मसूरी नगर पालिका परिषद की ओर से अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर बंद नालों को खोलने का कार्य शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: केरल में हथिनी की मौत : केंद्र सरकार सख्त, जावड़ेकर बोले- दोषियों को मिलेगी सजा
उत्तरकाशी
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने फलदार और छायादार पौधे लगाकर लोगों से भी आगे आने की अपील की. साथ ही एसडीएम ने कर्मचारियों को पेड़ों की महत्ता भी बताई. तहसील परिसर में कर्मचारियों ने अपने अपने नाम से एक एक पेड़ लगाकर उसे हरा-भरा रखने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें: पढ़ें- LBS प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय सहित भरत मंदिर इंटर कॉलेज एवं आईडीपीएल इंटर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया. उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें जिससे आने वाली पीढ़ियों को सुखद और सुरक्षित भविष्य मिल सके. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक संसांधनों के सीमित दोहन के साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचा कर रख सकते हैं.
रुद्रप्रयाग
जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया. साथ ही लोगों को स्वच्छता और कोरोना के प्रति प्रेरित किया. वर्तमान में नगर पालिका और पंचायत के सफाई कार्मियों द्वारा कोरोना में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सभी कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी सीमा रावत के नेतृत्व में पालिका के अंतर्गत सभी वार्डों की नालियों और कस्बों में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. इस अवसर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक संख्या में फलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बैठक, जून में संपन्न कराने पर विचार
श्रीनगर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के ओर से पर्यावरण सरंक्षण पर ऑनलाइन वेबीनार के साथ ही वृक्षारापेण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही वेबिनार में पानी के प्राकृतिक स्रोतों का रख रखाव, साफ सफाई, पर्यावरणीय जागरूकता, वृक्षारोपण के कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजित किया गया. इस अवसर पर गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने वृक्षा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
हरिद्वार
जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाए हम' मुहिम की आज दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की महिलाओं ने शुरुआत की है. जहां पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी कॉलोनी में पेड़ लगाए गए. साथ ही लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील भी की गई. इस मुहिम को अब यह महिलाएं हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों में भी शुरू करेंगी जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके. इन महिलाओं की मुहिम को देख पुरुष भी अब इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पर्यावरण को बचाने के लिए इनके साथ जुड़ गए हैं.