ETV Bharat / state

काशीपुरः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी वन आरक्षी पदों की भर्ती परीक्षा संपन्न - Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission News

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है.

Recruitment of Forest Reserve Posts
परीक्षा देते परीक्षार्थी
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:46 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. आज आयोजित हुई परीक्षा के लिए काशीपुर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक थी.

पहली पाली में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 390 परीक्षार्थियों में से 258, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 576 में से 374, जीजीआईसी में 528 में से 373, जीबी पंत इंटर कॉलेज में 360 में से 212, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर में 480 में से 311, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल में 312 में से 200, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में 600 में से 382, और श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में 408 में से 258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

वहीं दूसरी पाली में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 389 में से 249, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 576 में से 369, जीजीआईसी में 528 में से 331, जीबी पंत इंटर कॉलेज में 360 में से 241, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में 480 में से 331, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल में 312 में से 204 ने परीक्षा दी.

वन आरक्षी पदों की भर्ती परीक्षा संपन्न.

ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में उठाये गये कई मुद्दे, विकासकार्यों पर हुई चर्चा

तो वहीं उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में 600 में से 382, श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में 408 में से 273 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. तहसीलदार विपिन चंद्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

काशीपुर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. आज आयोजित हुई परीक्षा के लिए काशीपुर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक थी.

पहली पाली में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 390 परीक्षार्थियों में से 258, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 576 में से 374, जीजीआईसी में 528 में से 373, जीबी पंत इंटर कॉलेज में 360 में से 212, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर में 480 में से 311, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल में 312 में से 200, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में 600 में से 382, और श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में 408 में से 258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

वहीं दूसरी पाली में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 389 में से 249, श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 576 में से 369, जीजीआईसी में 528 में से 331, जीबी पंत इंटर कॉलेज में 360 में से 241, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में 480 में से 331, श्री गुरुनानक मॉडल स्कूल में 312 में से 204 ने परीक्षा दी.

वन आरक्षी पदों की भर्ती परीक्षा संपन्न.

ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में उठाये गये कई मुद्दे, विकासकार्यों पर हुई चर्चा

तो वहीं उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में 600 में से 382, श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में 408 में से 273 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. तहसीलदार विपिन चंद्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.