सितारगंज: भूमि अधिकार की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने बड़े आंदोलन की शुरुआत की है. इस दौरान राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने कहा कि वे हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे. साथ ही क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानों पर आंदोलन के समर्थन में जन जागरण और सभाएं कर लोगों को जागरुक करेंगे. राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने भू-माफिया को चेतावनी देते हुए उनके षड्यंत्रों को कामयाब न होने देने की बात कही.
रविवार को राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्षों से चल रहे भूमि अधिकार देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है. राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष विशन दत्त जोशी ने कहा जिन लोगों को उनका हक नहीं मिल पाया है सरकार उसे मालिकाना हक दे. कॉन्फ्रेंस में नौ बिंदुओं पर राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने एक बड़े आंदोलन की घोषणा की है. मंच ने स्टांप पर बिकी जनजाति समाज की जमीने या विभिन्न वर्गों में दर्ज जनजाति समाज की जमीने जो की गैर जनजाति समाज के लोगों के पास हैं उनको इन जमीनों का भूमि धरी अधिकार प्रदान करने की बात कही.
पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस
राष्ट्रीय जन चेतना मंच ने स्थानीय नागरिकों की दिक्कतों को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को तुरंत समाप्त करने की मांग की. इसके अलावा जिन किसानों ने पुरानी सर्किल रेट के हिसाब से राजस्व जमा नहीं किया है उन सभी किसानों को पुराने सर्किल रेटों के आधार पर राजस्व जमा कराकर भूमि का अधिकार देने की बात कही. इस दौरान मंच ने कहा नगरी क्षेत्रों में लीज नवीनीकरण न हो पाने के कारण स्थानीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंच ने इस तरह के सभी लंबित फाइलों का निस्तारण कर स्थानीय जनता को राहत देने की बात कही.